वाट्सएप के नए फीचर्स से, ग्रुप वॉइस कॉल में जुड़ सकेंगे 32 लोग

वाट्सएप अपने फीचर अपडेट को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बना रहता है| आइए ऐसे ही एक फीचर्स के बारे में जानते है, जिसमें वाट्सएप ने कहा कि अब ग्रुप वॉइस कॉल में 32 लोगों को एक साथ जोड़ने और 2 GB तक के फाइलों को शेयर करने की सुविधा देगा| इस फीचर्स के बाद अब यूजर ग्रुप वॉइस कॉल पर ज्यादा लोगों को जोड़ सकेंगे और बड़ी साइज की फाइल को आसानी से शेयर कर पाएंगे।

मौजूदा  समय में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ग्रुप वॉइस कॉल में केवल 8 लोगों को जोड़ने की सुविधा वाट्सएप के तरफ से मिलती थी|  वहीं कोई भी उपयोगकर्ता 01 जीबी से अधिक की फाइल किसी अन्य उपयोगकर्ता को शेयर नहीं कर सकता था|

इसके साथ ही वाट्सएप ग्रुप चैट के एडमिन को किसी भी मैसेज को हटाने की सुविधा मिलती है| कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी। मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि हम व्हाट्सएप पर ग्रुप में नए फीचर भी जोड़ रहे हैं, जिसमें प्रतिक्रिया, बड़ी फाइल शेयरिंग और बड़ी ग्रुप कॉल शामिल है|

आज के समय में जब हर कोई किसी भी ऐप में नए फीचर्स (New Features) तलाशता रहता है, ऐसे में किसी भी ऐप के लिए बहुत जूरूरी है कि वो लगातार कुछ ना कुछ नया करते रहें। किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए यूजर्स का दिल जीतने के लिए इनोवेशन (Innovation) करते रहना जरूरी है|

व्हाट्सऐप के पूरी दुनिया में 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप के सबसे अधिक यूजर्स भारत के हैं। जिनकी संख्या करीब 487 मिलियन (48.7 करोड़) हैं।

LIVE TV