व्हाट्सएप हुआ एंड्राइड यूजर्स पर मेहरबान, अब दे रहा है ये खास फीचर

नई दिल्ली| जहां एक ओर वर्ल्‍ड में करीब 1.3 बिलियन तो सिर्फ भारत में ही करीब 250 मिलियन यूजर्स व्हाट्सएप पर हैं। अब व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्‍वाइप टू रिप्‍लाई फीचर शुरु कर रहा है। बता दें कि यह फीचर अब तक सिर्फ आईफोन यूजर्स को ही उपलब्‍ध थी। फिलहाल एंड्रॉयड पर कंपनी ने यह सुविधा अपने बीटा वर्जन 2.18.300 पर लॉन्‍च की है। उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍दी ही सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह सुविधा शुरु हो जाएगी।

व्हाट्सएप हुआ एंड्राइड यूजर्स पर मेहरबान, अब दे रहा है ये खास फीचर

अभी तक एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप पर किसी मैसेज का रिप्‍लाई करने के लिए उस मैसेज को सलेक्‍ट करके होल्‍ड करना पड़ता है। जिसके बाद ही ऐप में रिप्‍लाई बटन हाईलाइट होता है। इस तरह से मैसेज का रिप्‍लाई करने में कभी कभी यूजर्स इरीटेट महसूस करते हैं।

पर अब व्हाट्सएप के नए आने वाले फीचर के अंतर्गत यूजर्स किसी भी मैसेज को दाहिनी ओर स्‍वाइप करके उस पर रिप्‍लाई कर पाएंगे। यानि जैसे ही अप किसी मैसेज को राइट साइड में स्‍वाइप करेंगे, वैसे ही आप अपना रिप्‍लाई टेक्‍स्‍ट लिख पाएंगे।

यह भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

यूं तो स्‍वाइप टू रिप्‍लाई फीचर की पब्लिक रिलीज जल्‍दी ही होने की उम्‍मीद है, जिसके बाद सभी यूजर्स इसका इस्‍तेमाल कर पाएंगे। अगर आप अभी से इसका इस्‍तेमाल करने को बेताब हैं, तो आपको ऑफिशियल गूगल प्‍ले बीटा प्रोग्राम का हिस्‍सा बनना पड़ेगा। इसके बाद आप एपीकेमिरर डॉट कॉम से सीधे ही बीटा वर्जन 2.18.300 डाउनलोड कर इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

LIVE TV