इन गलतियों के चलते,आपका WhatsApp अकाउंट हो सकता है Ban!

वाट्सएप दुनिया भर में सबसे अधिक यूज किए जाने वाला इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है| वाट्सएप को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा| वर्तमान समय में वाट्सएप का इस्तेमाल ऑफिस, स्टूडेंट्स के चैटिंग में ,और कई बिज़नेस में होता है| इस ऐप में ऐसी बहुत सी चीज़ें जिनके बारे में अभी किसी को नहीं पता है| अभी आपको यह नहीं पता की आपकी एक गलती की वजह से आपके वाट्सएप अकाउंट को बैन किया जा सकता है| चलिए जानते है वह कारण जिसे आप नहीं कर के वाट्सएप पर बैन होने से बच सकते है|

बल्क मैसेज

अगर आप बल्क मैसेज करने के शौक़ीन है तो इसे आपको तुरंत बंद करना होगा वरना वाट्सएप पर बैन होने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा| वाट्सएप ने  स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा है  कि वाट्सएप का इस्तेमाल करके बल्क मैसेज, ऑटो- मैसेज या ऑटो- डायल किसी को न करे|  बल्क मैसेज एक रेड फ्लैग है जो बताता है कि धोकेबाज़ एक घोटाले को संचालित करने का प्रयास कर रहा है| अगर यूजर्स की तरफ से अकाउंट बैन करने की रिपोर्ट आती है तो स्पैमर के अकाउंट को बैन कर दिया जाता है|

कई बार रिपोर्ट मिलने पर  हो सकता है अकाउंट बैन

अगर किसी व्यक्ति को कई लोग वाट्सएप पर रिपोर्ट करते है तो वाट्सएप  उस व्यक्ति के अकॉउंट को बैन कर सकता है| इसलिए आप वाट्सएप पर बातचीत करते वक़्त ध्यान और सतर्क रहे अगर किसी ने आपके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है तो उन्हें बेवजह परेशान करने पर दूसरे व्यक्ति द्वारा आपके वाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है|  

सहमति के बिना किसी की जानकारी शेयर ना करे

यह वाट्सएप का एक महत्वपूर्ण नियम है, जिसे वाट्सएप खुद पर भी लागू करता है,किसी की  जानकारी को बिना  उनकी सहमति के बिना शेयर करना भी आपको वाट्सएप पर बैन कर सकता है|  मेटा स्वामित्व वाले सभी प्लेटफार्म सुजाव देते है कि सहमति के बिना किसी के नंबर को शेयर ना करे या किसी यूजर्स को सन्देश भेजने के लिए किसी प्रकार के अवैध सोर्सेस का इस्तेमाल ना करे|

ब्रॉडकास्ट मैसेज का बार बार उपयोग

इस बात का ध्यान रखना होगा आपको कि ब्रॉडकास्ट मैसेज का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब यूजर ने आपके नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में जोड़ा होगा| बेवजह ब्रॉडकास्ट मैसेज का बार बार इस्तेमाल कर यूजर को परेशान करने पर यूजर आपके अकाउंट की रिपोर्ट कर वाट्सएप से बैन भी करवा सकता है|

व्यक्तिगत जानकारी निकालना

आपको मैन्युअल टूल का इस्तेमाल करके किसी की निजी जानकारी को वाट्सएप  पर से निकालने से बचना चाहिए| वाट्सएप नियम के उल्लंघन में किसी की निजी जानकारी,वाट्सएप कांटेक्ट से फ़ोन नंबर, कांटेक्ट प्रोफाइल पिक्चर्स या शेयर्ड स्टेटस जैसी जानकारी को हासिल करना कंपनी के शर्तों का उल्लंघन करता है| यह आपके अकाउंट को ब्लॉक करवा सकता है| 

LIVE TV