WhatsApp ने बताई UPI पेमेंट की प्रोसेस, कहा- हमारी सिक्योरिटी आपके साथ

गौरव मिश्रा

WhatsApp ने UPI पेमेंट को लेकर स्टेटस सेट किया है। जब हम स्टेटस ऑप्शन में जाते है तो हमे सबसे पहले वॉट्सऐप कम्पनी का स्टेटस नजर आता है। 20 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने UPI कोड को स्कैन करके UPI पेमेंट प्रोसेस को समझाया है। भारत में अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए लगातार कई कदम उठा रहा है क्योंकि UPI पेमेंट में वॉट्सऐप टॉप 10 लिस्ट से बहार है। UPI पेमेंट अभी Phone pay का सबसे ऊपर है।

वॉट्सऐप स्टेटस में UPI पेमेंट की प्रोसेस

स्टेटस में सिर्फ 20 सेकेंड का वीडियो है। इसमें बताया गया है की लोकल स्टोर्स के QR कोड को अपने वॉट्सऐप UPI स्कैनर से स्कैन करिये। इसके लिए यूजर को वॉट्सऐप में चैट से ठीक पहले कैमरा आइकॉन पर जाना होगा। इस पर टैप करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा। इससे आप सभी तरह के UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। पेमेंट होते ही इसका मैसेज भी उसके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट पर चला जाएगा और इसमें ये भी बताया गया है की वॉट्सऐप पेमेंट बिलकुल सिक्योर है।

  • वॉट्सऐप UPI पेमेंट को समझे
  • वॉट्सऐप पर जाकर कैमरा को ओपन करें।
  • अब UPI QR कोड को स्कैन कर लें।
  • अब पेमेंट कर सकते है।
  • अकाउंट लिंक नहीं है, तो उसे लिंक करना होगा।
  • लिंक हो जाने के बाद पेमेंट करिये पेमेंट हो जायेगा।
LIVE TV