West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 16 अगस्त को ‘खेला होबे दिवस’ मनाएगी

आज मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि जब तक केन्द्र से मोदी सरकार को हटा नहीं देती, तब तक हर राज्य में खेला होगा। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी अब मिशन 2024 में लग गई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खेला होबे का नारा बड़ा मशहुर हुआ था और इस नारे से ममता बनर्जी को जीतने में काफी मदद मिली थी। उन्होंने 16 अगस्त को खेला दिवस मनाने का फैसला किया है।

इस मौके पर गरीब बच्चों को फुटबाल बांटने की भी घोषणा की है। ममता बनर्जी ने कहा कि आज हमारी आजादी खते में हैं। भाजपा ने हमारी स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है। मोदी सरकार अपने मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं करती है और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार उनके फोन की भी टैपिंग करवा रही है और इसलिए वह किसी से बात नहीं कर पाती हैं।

LIVE TV