वेब सीरीज द प्रयागराज के लिए लखनऊ आए कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत को पसंद आई राजधानी, कहा- नए प्रोजेक्ट्स के साथ जल्द होगी वापसी

वेब सीरीज द प्रयागराज के लिए लखनऊ पहुंचे कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत को राजधानी काफी पसंद आई। उन्होंने बताया कि 35 दिन के इस शेड्यूल में उन्होंने लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर शूटिंग की और कई नई चीजें देखीं और जानी। जिसके बाद अब यह वेब सीरीज मार्च 2021 में सभी के सामने होगी।

सोनू सिंह राजपूत बताया कि यह वेब सीरीज अमनमणि त्रिपाठी मामले से संबंधित एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसे मलिहाबाद, सलीमपुर, सुबेहा, इरम कॉलेज समेत अन्य जगहों पर शूट किया गया है। इस वेब सीरीज में अद्यान सुमन, मुकेश तिवारी, दीप राज राना, विक्रम कोचर, दर्पन श्रीवास्तव, स्मिता सरन, मानसी श्रीवास्तव, गरिमा जैन, अरहम अब्बासी, समीक्षा गौर, अंश पंडित, दीपशिखा नागपाल आदि लोग हैं। जिसे अनीश शरन खान डायरेक्ट कर रहे हैं।

दिसंबर में फिर लखनऊ आ रहे सोनू सिंह राजपूत

कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह ने बताया कि दिसंबर में वह एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ लखनऊ आ रहे हैं। सोनू सिंह ने बताया कि उन्हें लखनऊ काफी पसंद आया। मुख्य रुप से वह यह का खाना कभी भी नहीं भूल पाएंगे।

आपको बता दें कि बिहार के गोपालगंज के हलुवर पंचायत से ताल्लुक रखने वाले सोनू ने महज 3 साल पहले इस इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही अब तक दर्जनों शो में कास्टिंग डायरेक्टर का काम किया है।

LIVE TV