वाशिंगटन में बोले जेटली, कहा- नोटबंदी को लेकर कांग्रेस की चिंता स्वाभाविक

 

वाशिंगटनवाशिंगटन। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वाशिंगटन डीसी में शनिवार को कहा है कि भारत में जारी आर्थिक सुधारों पर किसी भी चुनाव का असर नहीं होगा। भारत सरकार ने अर्थवयवस्था के सुधार के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं उस पर आने वाले किसी भी चुनाव का कोई भी असर नहीं होगा और वे जारी रहेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा नोटबंदी का फैसला कालेधन पर आघात करने के लिए उठाया गया कदम है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में अलग व्यवस्था जो कालेधन से चलती थी उसे समाप्त करने की आवश्यकता थी।

#पागल विकास इस बार मनाएगा अपनी आखिरी दिवाली-कांग्रेस

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता कभी उस कालेधन पर आघात करना नहीं था। इसलिए उनकी चिंता स्वाभाविक है।

उन्होंने साफ किया कि जिस समय हमारी अर्थव्यवस्था 7 से 8 पर्सेंट का ग्रोथ दिखा रही थी उसी वक़्त सुधार की ज़रूरत थी ना कि तब जब अर्थव्यवस्था गिरावट पर हो।

जैन मुनि शांतिसागर ने किया शर्मसार: धार्मिक प्रसंग में आई लड़की से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

आगे कहा कि मैं अब स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि दुनिया में वृद्धि वापस आ रही है। जहां तक भारत की बात है, भविष्य एक महत्वपूर्ण दिशा तय करेगा। देश और अर्थव्यवस्था का विशाल आकार अगले कुछ साल में भारत में निवेश के बड़े अवसर देगा।

LIVE TV