खेल

विराट कोहली और रोहित शर्मा को सैलरी में कटौती, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव करने की तैयारी: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉप-टियर ग्रेड A+ को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। इससे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े स्टार खिलाड़ियों को ग्रेड B में डिमोट किया जा सकता है, जिससे उनकी सालाना रिटेनर फीस में कटौती होगी।

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने यह सिफारिश की है। BCCI के सूत्रों के हवाले से ANI ने बताया कि अगर यह प्रस्ताव बोर्ड की अपेक्स काउंसिल मीटिंग में मंजूर हो जाता है, तो कोहली और रोहित को ग्रेड B में रखा जा सकता है। दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं (टेस्ट और T20I से रिटायरमेंट के बाद)।

वर्तमान सिस्टम में चार ग्रेड हैं:

  • ग्रेड A+ — ₹7 करोड़ प्रति वर्ष
  • ग्रेड A — ₹5 करोड़
  • ग्रेड B — ₹3 करोड़
  • ग्रेड C — ₹1 करोड़

प्रस्तावित बदलाव में A+ ग्रेड को हटाकर सिर्फ तीन ग्रेड (A, B, C) रखने की बात है। इससे A+ की एक्सक्लूसिव कैटेगरी खत्म हो जाएगी, जो पहले सभी फॉर्मेट में सक्रिय खिलाड़ियों के लिए थी।

2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (अप्रैल 2025 में घोषित) में:

  • A+ ग्रेड में थे: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा
  • ग्रेड A में: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
  • ग्रेड B में: सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

फाइनल फैसला अपेक्स काउंसिल की अगली मीटिंग में होगा, जहां नए फाइनेंशियल फ्रेमवर्क पर भी चर्चा होगी। यह बदलाव सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में A+ ग्रेड शुरू होने के बाद सबसे बड़ा संरचनात्मक बदलाव होगा।

Related Articles

Back to top button