Virat Kohli : मैच खेलने के बाद किया पिता का अंतिम संस्कार, उसी दिन से पहली प्राथमिकता बन गयी क्रिकेट

क्रिकेट के मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आज 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट का आज 32वां जन्मदिन है। उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था और 19 साल की उम्र में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी।

विराट कोहली ने 248 वनडे, 86 टेस्ट और 82 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल कर दुनिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हालांकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह एक अपार दुख के क्षण में विराट के लिए क्रिकेट उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार हो गया।

आपको बता दें कि विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन दिसंबर 2006 में हो गया था। जिस दौरान उनका निधन हुआ विराट रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे थे। विराट बताते हैं कि वह किसी भी कारण से क्रिकेट नहीं छोड़ सकते हैं। पिता के निधन के बाद से ही उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता क्रिकेट ही होगी।

पिता प्रेम कोहली के साथ विराट कोहली

जिस दौरान कोहली के पिता का निधन हुआ वह कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने इसमें 90 रन बनाए। कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह उस समय 4 दिन का मैच खेल रहे थे तभी पिता का निधन हो गया। उसके बाद अगले दिन भी उन्हें बल्लेबाजी जारी रखनी थी। हालांकि इसी बीच रात ढाई बजे उनके पिता ने अंतिम सांस ली। कोहली ने बताया कि यह सब होने के बाद उन्होंने सुबह ही अपने कोच को फोन किया और पूरी बता बताई। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे खेलना चाहते हैं। जब वह मैदान पर पहुंचे तो बाकी साथियों को भी इस बात की जानकारी लगी। सभी सांत्वना देने लगे तो विराट के आंसू आ गये और वह रोने लगे।

विराट उस दौरान पहले मैच खेलने गये फिर पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने वादा किया कि वह इंडिया के लिए खेलेंगे। विराट ने बताया कि उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि वह इंडिया के लिए खेले। पिता के निधन के बाद क्रिकेट उनके लिए पहली प्राथमिकता बन गया।

LIVE TV