वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम को बनाया जा रहा हैं हाईटेक, मोबाइल के QR Code से होगा दर्शन
महादेव की नगरी काशी विश्वनाथ धाम में अब हाईटेक बनने जा रहा है, बताया जा रहा है कि, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये होगी कि जैसे ही श्रद्धालु बाबा के धाम में आएंगे, उनका मोबाइल फोन ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट हो जाएगा और फिर जैसे-जैसे कोई भवन या मन्दिर आएगा उसकी जानकारी ऑडियो माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए श्रद्धालु जान सकेंगे।
बाबा दरबार में घूमने आने वाले पर्यटकों को धाम में स्थित मंदिर और भवनों की जानकारियों के लिए टूरिस्ट गाइड की जरूरत नहीं होगी। बल्कि विश्वनाथ धाम में आपका स्मार्ट फोन ही आपका टूरिस्ट गाइड बनेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन खास तरह का सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है. जिसके मदद से सिर्फ एक स्कैन पर सबकुछ जान पाएंगे।
नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के भव्य और नव्य दरबार को अब हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये होगी कि जैसे ही श्रद्धालु बाबा धाम में आएंगे, उनका मोबाइल फोन ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट हो जाएगा और फिर जैसे-जैसे कोई भवन या मन्दिर आएगा उसकी जानकारी ऑडियो माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए श्रद्धालु जान सकेंगे. उनके सुविधा के लिए हर भवनों पर क्यूआरकोड भी लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करते ही सारी जानकारी और पता मिल जाएगी. इस एप को तैयार करने में 1 करोड़ 28 लाख रुपये लगेंगे।