VACCINATION: सरकार ने राज्यों की रिव्यू मीटिंग ली,भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में सबसे आगे

विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों में कुल दो लाख 24 हजार 301 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्युनिजेशन (AEFI) के 447 मामले रिपोर्ट किए गए। इस बीच सरकार ने रविवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मीटिंग भी की और अभियान का रिव्यू किया। इस दौरान वैक्सीनेशन ड्राइव की प्रोग्रेस, आने वाली रुकावटों और उनमें सुधार के तरीकों पर विचार किया गया।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, राज्यों को हफ्ते में 4 दिन ही वैक्सीनेशन करने को कहा गया है, ताकि रूटीन हेल्थ सर्विस में कोई बाधा न पहुंचे। कुछ राज्यों ने 4 दिनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

वैक्सीनेशन की सबसे बड़ी शुरुआत
देश में पहले दिन दो लाख सात हजार 229 लोगों को वैक्सीनेट किया गया था। यह किसी भी देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत वाले दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इस मामले में भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी आगे रहा है।

LIVE TV