Uttarakhand: स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का कुछ यूं किया सम्मान…

कोरोना वायरस से लड़ने में उत्तराखंड  सरकार ने पूरी जान लगा दी है और इसका फल नजर भी आ रहा है. उत्तराखंड में पिछले 100 घंटे में कोरोना का कोई नया संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35 है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है।

warriors

– देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो और मरीजों की दो सैंपल रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई है। उनके स्वस्थ होने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी चल रही है।

– लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ने के बाद भी लोगों में जरूरी सामान जमा करने के लिए बागेश्वर में किसी प्रकार की अफरा-तफरा देखने को नहीं मिली। उधमसिंहनगर में पीएम के संबोधन के बाद कुछ बदलाव नहीं दिखा। बाजारों में दस बजे के बाद कुछ ही लोग खरीदारी करते दिखे।

– रुद्रपुर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कोरोना के उपचार में लगे डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की। हल्द्वानी में लेन नंबर आठ में डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों पर फूलों की बरसात कर उनको धन्यवाद कहा गया। इसी प्रकार रुद्रपुक के गूलरभोज में सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।

 

LIVE TV