अमेरिकी डॉलर लुढ़का

न्यूयॉर्क| प्रमुख मासिक रोजगार आंकड़ों के जारी होने से पहले अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉलर सूचकांक गुरुवार के कारोबार में 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.0429 पर रहा।

अमेरिकी डॉलर लुढ़का

अमेरिकी श्रम विभाग शुक्रवार को मासिक रोजगार आंकड़ें जारी करेगा।

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो 1.1623 डॉलर पर रहा जबकि ब्रिटिश पाउंड बीते सत्र के कारोबार में 1.2898 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.2932 डॉलर पर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7185 डॉलर की तुलना में 0.7201 पर रहा।

LIVE TV