UPSC वेबसाइट हुई बहाल, हैकर्स ने हैक करके लगा दी थी Doremon की फोटो

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट अब वापस से सही हो गई है। आयोग की वेबसाइट को हैकर्स ने हैक कर उस पर Doremon की फोटो लगा दी थी। हैकर्स ने यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर डोरेमॉन की फोटो लगाने के साथ ही मैसेज भी छोड़ा था। हैकर्स ने Doraemon!!! Pick Up the call लिखा था।

UPSC वेबसाइट हुई बहाल, हैकर्स ने हैक करके लगा दी थी Doremon की फोटो

इस पेज के नीचे ‘I.M. STEWPEED लिखा था और बैकग्राउंड में इस कार्टून का टाइटल ट्रैक बज रहा था। फिलहार अभी यूपीएससी की वेबसाइट सही हो गई है और ओपन होने लगी है।

आपको बता दें कि आज यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया था। वेबसाइट हैक हो जाने के चलते उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो रही थी। वेबसाइट सही होने के बाद उम्मीदवार आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: होम मेड पेपर बैग के इस स्टार्टअप से कर सकते हैं अच्छी कमाई, सरकार भी कर रही प्रोत्साहित
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार सरकारी वेबसाइट्स को हैकर्स ने निशाना बनाया है।

LIVE TV