UPSC Result 2017: 990 कैंडिडेट्स का सपना पूरा, देखिए टॉप पर कौन?

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Result 2017 जारी कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने परीक्षा में टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अनु कुमारी हैं और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है. कुल 990 लोगों का चयन किया गया है. 990 लोगों में से 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं तो वहीं 275 कैंडिटेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी से हैं.

UPSC Result 2017

इस परीक्षा में टॉप करने वाले हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने 2013 में भी यूपीएससी एग्जाम को पास किया था लेकिन उस समय इनकी रैंक 790 थी. साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन करने वाले दुरिशेट्टी गूगल कंपनी में भी काम कर चुके हैं और इस समय वो भारतीय रेवेन्यु सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.

संघ लोक सेवा आयोग 2017 की इस परीक्षा में दूसरी रैंक अनु कुमारी और तीसरी रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की है. वहीं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतुल प्रकाश के नाम चौथा स्थान रहा है.

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुई लिखित परीक्षा और इस साल फरवरी-मार्च में हुए इंटरव्यू के आधार पर इन लोगों का चयन किया गया है, चयनित लोगों में से मेरिट के आधार पर 180 लोगों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 42 को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), 150 लोगों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), 565 लोगों को केंद्रीय सेवा ग्रुप (ए) और 121 लोगों को केंद्रीय सेवा ग्रुप (बी) में भेजा जाएगा.

LIVE TV