यूपी STF ने मुख्तार अंसारी के खास शूटर रवि को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, इस हत्याकांड में था वांटेड
उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति का असर राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में देखने को मिला, इसी कड़ी में बीती देर रात मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े बदमाशों की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई, जहां इस एनकाउंटर में 25000 का ईनामी बदमाश दिग्विजय यादव उर्फ रवि एसटीएफ की गोली से घायल हो गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, बाता दे कि, गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी है दिग्विजय यादव और उसके तीन अन्य साथियों उत्कर्ष यादव, उमेश यादव, रवि यादव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
रात करीब 10 बजे केंद्रीय विद्यालय के सामने पार्क के पास कार में चार संदिग्ध युवक दिखे। एसटीएफ टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवार तेज रफ्तार से भागने लगे. घेराबंदी करने पर कार से उतरकर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की, इसमें गाजीपुर के करंडा गांव निवासी रवि यादव उर्फ दिग्विजय के पैर में गोली लग गई। वहीं, तीन अन्य बदमाशों उत्कर्ष यादव, उमेश यादव व रवि यादव को भी दबोच लिया गया।
दिग्विजय यादव गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी है, एसटीएस ने उसके तीन अन्य साथियों उत्कर्ष यादव, उमेश यादव, रवि यादव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3 तमंचे भी बरामद किए गए हैं, वही एसटीएफ के मुताबिक ये सभी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से लखनऊ आए थे, इनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।