यूपी राजस्व लेखपाल परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी, upsssc.gov.in पर डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल मेन्स परीक्षा 2022 के लिए मेन्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्यसेवा लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 31 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होने वाली है। परीक्षण निम्नलिखित 12 जिलों में प्रशासित किया जाएगा। आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी।

आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “विज्ञापन के तहत अपना लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 01-परीक्षा/2022, राजसव लेखपाल मुख्य परीक्षा”

अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं, बता दें शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें साथ ही एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर तय तारीख और समय पर उपस्थित हों बता दें, इससे पहले  24 जुलाई 2022 को एडमिट कार्ड जारी होने वाले थे लेकिन किन्ही कारणोवश एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को की जाएगी

LIVE TV