UP COVID-19 : कोरोनी की चेन तोड़ने के लिए सीएम योगी ने गठित की टीम

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,000 है। अब तक 6,61,311 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसी के साथ ही कल प्रदेश में 2,00,751 सैंपल्स की जांच की गई। जिसमें से लगभग 1 लाख सैंपल्स RT-PCR के हैं। इसके बाद प्रदेश में 3,84,00,000 से ज्यादा सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ 91,25,397 लोगों को दी गई है। दूसरी डोज़ अब तक 16,16,822 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अपर निदेशक डॉ. जीएस वाजपेई के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम के अन्य सदस्य संयुक्त निदेशक स्तर के हैं। इनमें डॉ. वाइके पाठक, डॉ. सुनील पांडेय एवं डॉ. विकास सिंघल शामिल हैं।लखनऊ सीएमओ के अलावा एसीएमओ और प्रबंधन में लगे अन्य अधिकारी अब डॉ. वाजपेई को रिपोर्ट करेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया है।

LIVE TV