UP Corona : 42 नए मामले, 99 लोग हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 99 लोगों ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,84,471 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड के कुल 932 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है। दैनिक संक्रमण की दर 0.01 प्रतिशत है।

up corona update 30596 corona case in last 24 hours and 129 deaths smup | UP  Corona Update: यूपी में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में  संक्रमितों का आंकड़ा


इसी के साथ ही अब तक संक्रमण दर 2.68 फीसदी है। इसी के साथ ही बीते एक दिन में कुल 2,55,147 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 1.34 लाख से अधिक जांचें RT-PCR के माध्यम से की गई हैं। सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। प्रदेश में अब तक 6,37,99,832 सैंपल की जांच की गई है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि जो दूसरी लहर आई थी और अभी के लिए जो हम सैंपल्स इकट्ठे कर रहे हैं उनमें डेल्टा वैरिएंट सबसे ज्यादा आ रहा है। हमें जो जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे मिले हैं उनमें 90फीसदी से अधिक डेल्टा वैरिएंट है।

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में वैक्सीन की 10,0,6,068 डोज़ लगाई गई जो अभी तक का सर्वाधिक है। अब तक कुल 3,67,18,096 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है और 71,04,105 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। कल तक कुल मिलाकर 4,38,22,201 डोज लगाई जा चुकी थी।

LIVE TV