UP के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं पर मायावती ने किया योगी सरकार का घेराव

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को गांव में स्वास्थ्य सेवाओं पर घेरा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, कोरोना संक्रमण से गांवों के हालात भयावह हैं। सरकार संक्रमण को रोकने के लिये तमाम दावे कर रही है लेकिन ये सब चुनावी वादों की तरह हैं। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल बेहद खराब है।

Mayawati On Supreme Court's Reimburse Money Observation: Don't Distort

मायावती ने कहा, कोरोना प्रकोप के सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खि़र्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के सम्बंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दुःखद।

आगे उन्होंने कहा कि जबकि सख्त जरूरत है कि यूपी व अन्य राज्यों में पहले से ही डाक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों आदि के अभाव में खासकर जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।

LIVE TV