कुछ ही घंटों में खत्‍म हो जाएगा UGC NET में आवेदन करने का समय

UGC NETनई दिल्‍ली। कुछ ही घंटो में UGC NET  के लिए आवेदन करने का समय खत्‍म होने वाला है। UGC NET  की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितम्बर, 2017 निश्‍चित की गई थी, जो कि आज है।

11 अगस्त से इस परीक्षा के आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। UGC NET  की परीक्षा 5 नवंबर को तीन सेशन में तय की गई है। बता दें, सामान्‍य वर्ग के लिए परीक्षा फीस 1000 रुपए रखी गई है। वहीं, ओबीसी और अनुसूचित के लिए फीस 500 और 250 रुपए है।

यह भी पढ़ें: मिस नॉर्थ डकोटा बनीं मिस अमेरिका-2018

यह भी पढ़ें: एक या दो नहीं इतने एक्‍टर होंगे मणिरत्नम की फिल्म के हीरो

इस बार NET की परीक्षा में कई बदलाव हुए हैं। इस वजह से परीक्षा देर से आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने और अगले राउंड्स में जाने के लिए परीक्षार्थी को कम से कम 40 फीसदी। वहीं अनुसूचित परीक्षार्थियों के लिए 35 फीसदी अंक लाना जरूरी है। इस बार 15 फीसदी उम्मीदवारों के बजाय, केवल 6 फीसदी उम्मीदवारों को NET  में योग्य माना जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-

UGC NET की ऑफिशल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर क्‍लिक करें।

इसके बाद apply online लिंक पर क्लिक करें।

अपना पूरा विवरण भरें।

इसके बाद फॉर्म जमा करने के लिए submit पर क्‍लिक करें।

LIVE TV