UBER ऐप ‘हैक’ करने वाले को 10,000 देगी कंपनी

uber4-55dacd0e338d1_lएजेन्सी/टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबेर ने अपने आधिकारिक एप में खामियां ढूढ़ने पर 10,000 डॉलर देने का ऐलान किया है। यदि कोई हैकर कोई बड़ी खामी निकाल दे तो उसे यह राशि दी जाएगी।

हालांकि कोई छोटी कमी निकालने पर कम राशि दी जाएगी। मिसाल के तौर पर जैसे ड्राईवर की फोटो बदल देने पर यह राशि 3000 डॉलर रहेगी। पर यदि कोई वड़ी कमी निकाल सके तो उसे 10,000 डॉलर तक की राशि तक दी जाएगी।

यह स्कीम 1 मई से लागू होगी। आप को बता दें कि उबेर पहले भी ऐसे ‘बग बाउंट्री’ प्रोग्राम्स लॉंच कर चुका है। इस प्रोग्राम के तहत उबेर ऐप में 100 खामियां निकाली गई थी जिन्हे बाद में ठीक किया गया था।

LIVE TV