फिल्मी अंदाज में दो खूंखार आतंकियों का खात्मा, युवाओं को आतंकवाद के लिए करता था प्रेरित

फिल्मी अंदाज में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) के दस कमांडों बिना वर्दी के श्रीनगर के आलुचिबाग क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे और टीआरएफ के सरगना अब्बास शेख और उसके साथी डिप्टी कमांडर साकिब मंजूर को घेरकर मार गिराया। अब्बास आतंकियों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल था। ये दोनों काफी लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। वहीं इन मारे गए आतंकों के पास से हथियार भी बरामद किए गए है। मारे गए आतंकियों ने कई स्थानीय नागरिकों को अपना निशाना बनाया था।

विजय कुमार आईजीपी कश्मीर ने बताया कि श्रीनगर पुलिस अब्बास शेख और साकिब मंजूर के पीछे काफी समय से पड़ी थे। आज ये दोनों मारे गए हैं। अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था। अब्बास शेख और साकिब मंजूर दोनों लश्कर-ए-तैयबा से वास्ता रखते थे।

आईजीपी ने बताया कि दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस के दस जवान सिविल ड्रेस में गए। इलाके का घेराव किया और उन्हें ललकारा। चेतावनी देने के बाद उधर से फायरिंग की गई, जिसका जवाब दिया गया। मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। अब्बास ने आतंक फैला रखा था और नए युवाओं को आतंकवाद में भर्ती के लिए प्रेरित करता था। जिसके चलते बच्चों के अभिभावक काफी परेशान थे। विजय कुमार ने बताया कि अब्बास शेख के इशारे पर ही साकिब श्रीनगर में कई हत्याएं कर चुका था। चार और आतंकी वांछित हैं। जिन्हें जल्द मार गिराया जाएगा।

LIVE TV