ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने किया सरकार का विरोध, फूंका नितिन गडकरी का पुतला

रिपोर्ट- राजकुमार

डोईवाला। ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने देशव्यापी हड़ताल का हिस्सा बनते हुए आज अपनी-अपनी गाड़ियों के पहिये जाम रख कर प्रदर्शन किया। व्यपारियों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। तो वहीं डोईवाला चौक पर परिवहन मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया।

PUTLA DAHAN

सुबह से ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सभी यूनियनों ने प्रदर्शन में भागीदारी निभाई और सरकार से मांग करी की डीजल को जीएसटी के दायरे में  लेकर आये और अन्य तमाम तरह से ट्रांसपोर्टर का हो रहा उत्पीड़न बंद किया जाए ताकि ट्रांसपोर्ट व्यापारी ईमानदारी से सरकार को टैक्स टेकर देश के विकास में अपना सहयोग दे सके।

वर्तमान में केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देने का काम ट्रांसपोर्टर करता है उसके बाद भी सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार भी ट्रांसपोर्टर ही होता हे जिसे अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़े: प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने के लिए रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

डोईवाला में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगो और ट्रक, बस, विक्रम चालकों और मालिकों ने सड़को पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया। डोईवाला ट्रक यूनियन के अध्यक्ष गौरव चौधरी और उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और अमीर हसन ने कहा की सरकार आज जिस तरह से ट्रांसपोर्टर का उत्पीड़न कर उनके व्यापार को बर्बाद करने पर तुली है जिसे वह बर्दास्त नहीं करेंगे।

 

LIVE TV