Tokyo Olympics 2020: पहली बार भारत से 126 खिलाड़ियों का दल लेगा भाग

टोक्यो ओलिंपिक की तारीखें जैसे जैसे करीब आ रही इसे लेकर रोमांच भी बढ़ रहा है। इस बार भारत को कई सारे एथलीटों से ओलिंपिक पदक की उम्मीद हैं। इस बार 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने जा रहे हैं। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। यही नहीं इस बार भारत 18 खेलों की 69 प्रतियोगिताओं में भाग लेगा। ये भी पहला मौका होगा, जब भारत इतनी बड़ी संख्या में खेलों की अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।

Tokyo Olympics May Organize Next Year In The Month Of July - अगले साल जुलाई  में ही ओलंपिक की संभावना, जुलाई में नहीं होती ज्यादा गर्मी और उमस, मैराथन  में भी सुविधा

भारत की ओर से 17 जुलाई को खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो रवाना होगा जहां 23 जुलाई से खेलों की शुरुआत होनी है।

इस साल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, अमित पंघाल, पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, भाला फेंक में नीरज चोपड़ा और निशानेबाजी में मनु भाकर पर पूरे देश की निगाहें रहेंगी। इसके अलावा इस साल भारतीय हॉकी टीम भी पदक की प्रबल दावेदार है। साथ ही इस साल ऐसी कई प्रतियोगिता हैं जिनके लिए भारत ने पहली बार क्वॉलिफाई किया है। भारत की ओर से पहली बार तलवारबाजी (फेंसिंग) में भवानी देवी, भारत की पहली महिला एथलीट नौकायन स्पर्धा में नेत्रा कुमानन और स्विमिंग इवेंट में साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज ‘ए’ योग्यता मानक हासिल करके ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक हैं।

LIVE TV