Tokyo Olympics: भारत को गोल्ड दिलाने वाले Neeraj Chopra के लिए आज बड़ा दिन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे में ‘आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट’ में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम एक स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और नीरज चोपड़ा भी मौज़ूद थे।

Neeraj Chopra Wins India's First Athletics Gold Medal at 2020 Tokyo Olympics

कार्यक्रम को संबोधित कर रक्षामंत्री ने कहा, डेढ़ वर्ष से कोविड महामारी के बावजूद टोक्यो में इतना शानदार प्रदर्शन करना कोई छोटी बात नहीं है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाला आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट है। इस इंस्टीट्यूट के प्रति मैं सम्मान व्यक्त करता हूं।

रक्षा मंत्री ने कहा, लॉकडाउन के दौरान जब हमारे खिलाड़ियों को सुविधा मिलने में दिक़्क़त हो रही थी उस समय उनके घर उपकरणों को पहुंचाने का काम आर्मी स्पोर्ट इंस्टीट्यूट ने किया था ऐसी मुझे जानकारी दी है। इतना ही नहीं निशानेबाजों के लिए घरेलू जगहों पर शूटिंग रेंज भी बनवाए गए थे।

LIVE TV