उत्तराखंड में बंद होंगे तीन हजार स्कूल

उत्तराखंड बेसिक स्कूलउत्तराखंड। शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार ने एक एहम फैसला उठाते हुए दस और दस से कम छात्र संख्या वाले बेसिक और जूनियर स्कूलों को आपस में विलीन होने की मंजूरी दे दी है। सचिव चंद्रशेखर भट्ट के आदेशानुसार एक किमी के दायरे में आने वाले ऐसे सभी बेसिक स्कूलों को बंद करते हुए उनका एक स्कूल में मिलाप किया जाएगा।

सरकार इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है। तीन हजार स्कूल ऐसे हैं जो इस फैसले के घेरे में आ रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल जो तीन किमी को दायरे में आते हैं उनको भी विलय करने की मंजूरी दे दी गई है।

शिक्षा निदेशक को भी शिक्षा सचिव के माध्यम से इस मामले में प्राथमिकता पर कारवाई करने का आदेश मिला है और सरकार इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश में लगी है। एक किमी के दायरे में प्राथमिक और 3 किमी के दायरे में आने वाले जूनियर स्कूलों का विलय होगा।

शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने शिक्षा निदेशक को तत्काल कार्रवाई शुरू करने के दिए निर्देश

स्कूलों को बंद करने से शिक्षकों की क्षमताओं का और बेहतर उपयोग हो सकेगा। इस प्रक्रिया में चार हजार से ज्यादा शिक्षक आएंगे। जिस स्कूल में विलय किया जाएगा, वहां बंद होने वाले स्कूलों के शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इस प्रकार विलय के बाद बनने वाले स्कूलों में पर्याप्त संसाधन और शिक्षक उपलब्ध हो जाएंगे।

मलेशिया के स्कूल में आग लगी, बच्चों-टीचर समेत 25 की मौत

रायन इंटरनेशनल स्कूल की घटना पर मेनका गांधी ने ऐसी घटनाएं रोकने के दिए सुझाव

LIVE TV