बीमार पर्रिकर पर आरोप, कांग्रेस ने कहा अस्पताल से दे रहे लोगों को धमकी

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस समय बड़ी बीमारी से जूझ रहे है। इलाज के लिए वह गोवा, अमेरिका में उपचार करा चुके है लेकिन एक बार फिर शारीरिक समस्यां होने पर पर्रिकर दिल्ली एम्स में भर्ती है। चर्चा यह थी कि पर्रिकर ने भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों से गोवा में नई व्यवस्था बनाने की मांग की थी यानि नया मुख्यमंत्री। इस दौरान कांग्रेस ने उन पर आरोप लगाया है कि वह अस्पताल से ही लोगों को धमका रहे हैं।

गोवा के कांग्रेस पर्यवेक्षक ए चेल्लाकुमार

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बीमार होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार उनकी बीमारी से संबंधित मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग करती रही है। और अब उसने पर्रिकर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अस्पताल से ही लोगों को धमकी दे रहे हैं। पर्रिकर को पिछले कुछ महीनों में गोवा, मुंबई और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा था और अब वह नई दिल्ली स्थित एम्स में एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज करा रहे हैं।

यह भी पढ़े: अचानक अस्पताल का जायजा लेने पहुंची मंत्री, व्यवस्था देख प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

गोवा के कांग्रेस पर्यवेक्षक ए चेल्लाकुमार ने पर्रिकर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हो सकता है कि वह इस समय अस्पताल में भर्ती हों। मैं उम्मीद करता हूं कि आप (पर्रिकर) ठीक से हों, लेकिन मुझे ऐसे संदेश मिल रहे हैं कि आप अस्पताल में रहने के दौरान लोगों को फोन कर रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं।’ पर्रिकर पर कांग्रेस की ओर से यह अपने तरह का पहला ऐसा आरोप है।

LIVE TV