कड़ी सुरक्षा के बीच निर्जला एकादशी पर हजारों भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

विनीता खुराना

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में निर्जला एकादशी के अवसर पर हजारों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की और सुराही व पंखों का दान किया। लक्ष्मण झूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती व त्रिवेणी गंगा घाटों पर भक्तों ने गंगा जल में डुबकी लगायी व दान कर पूजा-अर्चना की, साथ ही साथ ही सुराही व पंखों का दान किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने छबीलें लगाकर मीठा जल भी वितरित किया।

निर्जला एकादशी

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ व सुरक्षित स्नान को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गंगा घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखते हुए जगह-जगह मार्गों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की।

पंडित वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि जो आज के दिन निर्जला (बिना जल पिये) रहकर मां गंगा में स्नान कर दान-पुण्य कर पूजा-अर्चना करता है। उसको पूरे वर्ष भर का एकादशी ब्रत का पुण्य मिलता है।

उन्होंने बताया कि आज के दिन ब्राह्मण को सुराही व पंखे दान करने से पितरों को इसका भाग पहुँचता है और दानकर्ताओं को पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV