इस दिवाली इको फ्रेंडली मूर्तियों का बोलबाला, खरीद सकते हैं 2 रूपये से 6500 तक की गणेश—लक्ष्मी की प्रतिमाएं

रिपोर्ट—बृजभूषण
आगरा। दीपावली पर इको फ्रेंडली मूर्तियां– दीपावली आते ही बाजार में हलचल बढ़ गई है। इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री बढ़ी है तो लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की दुकानें भी गली मोहल्लों और बाजारों में सज गई है। खास बात यह है कि इस बार अधिकांश दुकानदारों ने इको फ्रेंडली मूर्तियों को तरजीह दी है। मिट्टी से बनी मूर्तियों को इस बार बहुत सलीके से सजाया गया है।

दीपावली पर इको फ्रेंडली मूर्तियां

यह मूर्तियों आगरा के साथ कलकत्ता, बिहार आदि स्थानों से आई हैं। दिवाली पर बाजार में इस बार मिट्टी की ईको फ्रैंडली मूर्तियों की खूब मांग है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की छोटी-बड़ी मूर्तियों से पटा रहने वाला बाजार इस बार कलकत्ता, जयपुर, बिहार, झारखंड से आई मिट्टी की मूर्तियों से महक रहा है। लक्ष्मी पूजन के लिए बाजार में गणपति, लक्ष्मी, कुबेर की ईको फ्रैंडली मूर्तियां हैं।

यूपी में इतनी बड़ी जालसाजी कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों में लोगों की पहली पसंद शांत स्वभाव पद्मासन मुद्रा की मूर्तियां हैं। मूर्तियों में कदंब पर विराजमान लक्ष्मी-गणेश, सिंहासन पर बैठे गणेशजी, सेठ रूप में गणपति, उल्लू वाहन पर लक्ष्मीजी, हाथी व चूहे के साथ गणपति, गजलक्ष्मी, बाएं हाथ व दाएं हाथ सूंड़ वाले गणेशजी हैं। आधे इंच से लेकर 36 इंच की मूर्तियां बाजार में हैं। नामनेर, लोहामंडी, छिल्ली ईट, गोकुलपुरा में मूर्तियों की दुकानें सजी हैं।

ईडी ने चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

लोग अपने बजट के अनुसार मूर्तियां ले रहे हैं। 2 रुपये से लेकर 6500 रुपये तक की मूर्तियां हैं। वहीं मिट्टी के डिजाइनर दीपक भी बाजार में उपलब्ध है। समय के साथ मिट्टी के दीपकों के भी कई आकार बाजार में मिल रहे है।
बाइट- उमेश वर्मा, मूर्तिकार

LIVE TV