जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का कहर, ड्रोन से गिराए गये हतियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सेना के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार को सुबह ड्रोन के जरिए हवा में गिराए जाने के संदेह में दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और कारतूस बरामद किए हैं। खबरों के मुताबिक अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया था और इलाके में घेराबंदी कर दी गई थी। खबरों के मुताबिक यह हतियार आतंकियों तक पहुचाना था जो इस वक़्त उसी इलाके में मौजूद हो सकते हैं।

बरामद हथियार

ड्रोन से हतियार गिराने के बाद से पुलिस सतर्क हो गई हैं और इलाके का चप्पा चप्पा छान रही हैं। इसी दौरान बब्बर नाले में एक संदिग्ध वस्तु पाई गई। जांच के दौरान दो पिस्टल, पांच मैग्जीन, पिट्ठू बैग, आईईडी जैसा एक खाली पाइप और 122 कारतूस बरामद हुए हैं।

बता दे, ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के खतरे से निपटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने एंटी ड्रोन रणनीति बनाई है।

LIVE TV