टेनिस : पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर

पेरिस। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर यहां जारी पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले में फेडरर के प्रतिद्वंद्वी कनाडा के मिलास राओनिच को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा।

फेडरर

वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान काबिज फेडरर ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें प्रतियोगिता के पहले दौर में बाई मिला था और राओनिच मैच शुरू होने से पहले ही चोट के कारण रिटायर हो गए।

अजहर अली ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, बतायी ये दिलचस्प वजह

‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दौर में फेडरर का मुकाबला इटली के फाबियो फोगनिनि से होगा। इटली के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को शिकस्त दी।

LIVE TV