अँधेरे से उजाले की ओर अग्रसर हो चुका है दूरसंचार क्षेत्र, तेजी से विकसित हो रहे सेक्टरों में से एक

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश का दूरसंचार क्षेत्र ‘अंधेरे’ से उबर चुका है और अब यह देश के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की यहां आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में तेजी जारी है और भारत अब 5जी नेटवर्क की अवसंरचना की तरफ बढ़ रहा है।
अँधेरे से उजाले की ओर अग्रसर हो चुका है दूरसंचार क्षेत्र, तेजी से विकसित हो रहे सेक्टरों में से एक
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश का दूरसंचार क्षेत्र पिछले 5-6 साल पहले पैदा हुए अंधेरे से बाहर आ चुका है।” उन्होंने कहा कि इस समय यह देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे सेक्टर में से एक है।

साल 2010 में कथित टूजी घोटाले के सामने आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में एक ठहराव आ गया था और 2008 में जारी किए गए 123 लाइसेंसों को रद्द कर दिया गया था।

साल 2016 में 4जी खंड में कम टैरिफ के साथ रिलायंस जियो के पदार्पण से दूरसंचार क्षेत्र की अन्य बड़ी हस्तियों को एक और झटका लगा। वर्तमान दूरसंचार बाजार को लेकर मोदी ने कहा कि अब देश में वॉयस कॉल करीब-करीब मुफ्त हैं और एक जीबी डेटा 19-20 रुपये में मिलता है, जबकि पहले यह 250-300 रुपये में मिलता था।
यह भी पढ़ें: मुहर्रम के मौके पर शेयर मार्केट और करेंसी बाजार बंद
उन्होंने कहा, “इसलिए अब आम आदमी के हाथ में इंटरनेट की शक्ति है और उद्योग को भी कारोबार के नए अवसर मिले हैं।”

LIVE TV