Tata Sky Limited की सब्सिडियरी कंपनी Tata Sky Broadband की तरफ से ये धमाकेदार प्लान किया पेश

Tata Sky Limited की सब्सिडियरी कंपनी Tata Sky Broadband की तरफ से एक धमाकेदारप्लान पेश किया गया है, जिसमें 300Mbps की दमदार स्पीड के साथ अधिकतम 500GB डाटा मिलता है। हालांकि 500GB डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट ब्राडबैंड की स्पीड घटकर 3Mbps रह जाएगी। यह नया प्लान कुछ चुनिंदा रीजन में 1,900 रुपए प्रतिमाह से कम के रिचार्ज पर उपलब्ध रहेगा।  

इन इलाकों में उपलब्ध रहेगा यह प्लान

Gizbot की रिपोर्ट के मुताबिक Tata Sky के नए प्लान का प्रतिमाह, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर सब्सक्रिप्शन लिया जा सकेगा। यह प्लान फ्री राउटर की सुविधा के साथ आता है। साथ ही इस प्लान का तिमाही, छमाही और सालाना सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा फिक्स्ड 500GB प्लान के साथ डेटा रोलओवर (बचा हुए डेटा अगले महीने जुड़ जाना) का ऑप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नया प्लान फिलहाल बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, नई दिल्ली, पिंपरी चिंचवड, पुणे और थाने जैसे सर्किल्स में उपलब्ध है, जिसे जल्द देश के बाकी हिस्सों में लागू किया जा सकता है। इससे पहले मई में भी 300Mbps स्पीड वाला प्लान लेकर आई थी, जिसमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी गई थी। उस अनलिमिटेड प्लान की कीमत 1900 रुपए रखी है, जो चुनिंदा सर्किल्स में मिलता है। 

Tata Sky ब्रॉडबैंड के अन्य प्लान 

भारत में मौजूदा वक्त में Tata Sky ब्रॉडबैंड की तरफ से 18 फिक्स्ड GB ब्राडबैंड प्लान उपलब्ध कराए जा रहे है। इसकी कीमत 950 रुपए से लेकर 1,900 रुपए है। कंपनी की तरफ से इसके अलावा अनलिमिटेड डाटा प्लान ऑफर किया जाता है, जो 25 Mbps, 50 Mbps, 100 Mbps और 300 Mbps स्पीड के साथ आते हैं। यह प्लान मंथली, तिमाही,छमाही और सालाना आधार पर आते हैं। हालांकि मंथली प्लान में यूजर्स को फ्री इंस्टालेशन, फ्री राउटर जैसी सुविधाएं नही उपलबध करायी जाती है। इसके अलावा कंपनी 6 से 12 माह के सब्सक्रिप्शन प्लान पर 10 से 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर करती है। कंपनी का 6 माह वाला प्लान 4,860 रुपए, 5,400 रुपए और 5,950 रुपए में आता है। वही सालाना प्लान 9,180 रुपए, 10,200 रुपए, 11,220 रुपए देना पड़ता है। 

LIVE TV