छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, इस साल अब तक 248 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक खूंखार नक्सली मारा गया।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से सटे अबूझमाड़ इलाके के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया है तथा रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

इस कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 248 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 219 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दो अन्य नक्सली दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए। पुलिस के अनुसार, इससे पहले 11 सितंबर को राज्य के गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मॉडम बालकृष्ण सहित दस नक्सली मारे गए।

Related Articles

Back to top button