उत्तर प्रदेश

कैराना मेले में बड़ा हादसा: चलते झूले से गिरा युवक, हालत गंभीर; ठेकेदार पर 40 लाख की ठगी का केस, फरार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में चल रहे प्रसिद्ध मेले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार में घूम रहे झूले से अचानक एक युवक नीचे जा गिरा। जोरदार धमाके जैसी आवाज के साथ युवक जमीन पर आ गिरा, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झूला बहुत तेज गति में था और सुरक्षा बेल्ट या अन्य उपाय नाकाफी थे। हादसे के बाद झूला ऑपरेटर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल मेले के ठेकेदार सागर प्रजापति पर उठ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सागर प्रजापति पर पहले से ही 40 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज है और वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। मेले में सुरक्षा मानकों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही थीं और झूलों की नियमित जांच तक नहीं हो रही थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही पूरे मेले में लगे सभी झूलों और झूला-संचालकों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ठेकेदार सागर प्रजापति की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button