देशबड़ी खबरविदेश

भारत-पाक विवाद में अमेरिका की दूरी: जेडी वेंस बोले- ‘यह हमारा मसला नहीं’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-पाकिस्तान तनाव में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार करते हुए इसे “अमेरिका का मसला नहीं” बताया। उन्होंने दोनों देशों से कूटनीति के जरिए तनाव कम करने की अपील की। गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में वेंस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका सैन्य रूप से शामिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, “हम दोनों पक्षों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसे युद्ध में नहीं पड़ेंगे, जो हमारा नहीं है और जिसे नियंत्रित करने की अमेरिका की क्षमता नहीं है।” वेंस ने अमेरिकी प्रभाव की सीमाओं को स्वीकार करते हुए कहा, “हम भारत या पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। हम कूटनीतिक रास्ते अपनाएंगे।”

उन्होंने संघर्ष के व्यापक होने की चिंता भी जताई। वेंस ने कहा, “हमारी उम्मीद है कि यह क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करें, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा। अभी हमें ऐसा होने की आशंका नहीं दिखती।”

भारत-पाकिस्तान तनाव
गुरुवार को दोनों परमाणु-संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव तब बढ़ गया, जब पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल और भारी तोपों से सीमा पर नागरिक और सैन्य क्षेत्रों पर हमला किया। यह भारत के 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद एक बड़ा कदम था। भारत ने जवाब में ड्रोन और मिसाइलों को रोका, साथ ही पाकिस्तानी लड़ाकू विमान और एक हवाई चेतावनी प्रणाली (AWACS) विमान को मार गिराया।

ट्रंप ने की मध्यस्थता की पेशकश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संकट पर चिंता जताते हुए मध्यस्थता की पेशकश की। उन्होंने कहा, “यह बहुत भयानक है। मैं दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध रखता हूं। अगर मैं कुछ मदद कर सकता हूं, तो मैं तैयार हूं।” ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह तनाव जल्द खत्म होगा।

उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है। हमें इसकी खबर तब मिली जब हम ओवल ऑफिस में दाखिल हो रहे थे। दोनों देश लंबे समय से, दशकों और शताब्दियों से लड़ रहे हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो।”

Related Articles

Back to top button