देश

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के साले और लश्कर मुख्यालय प्रमुख ढेर: सूत्र

7 मई की सुबह करीब 1:30 बजे, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में मुदस्सर खदियान खास, हाफिज मुहम्मद जमी ल, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद (अबू अकाशा) और मोहम्मद हसन खान सहित कई आतंकवादी मारे गए।

मारे गए ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े प्रमुख चेहरे थे। मुदस्सर खदियान खास, जिसे अबू जंडाल के नाम से भी जाना जाता था, लश्कर का शीर्ष कमांडर और मुरिदके में मार्कज तैबा का प्रभारी था। उसके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

हाफिज मुहम्मद जमी ल, जैश प्रमुख मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला और बहावलपुर में मार्कज सुभान अल्लाह का प्रमुख, भी मारा गया। जमी ल जैश के लिए वैचारिक प्रेरक और फंड जुटाने वाला था, जो क्षेत्र में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए जाना जाता था। मसूद अजहर का एक और साला, मोहम्मद यूसुफ अजहर, उर्फ उस्ताद जी, जो IC-814 अपहरण मामले में वांछित था, हथियार प्रशिक्षण का जिम्मेदार था और जैश की कश्मीर गतिविधियों में अहम भूमिका निभाता था।

Related Articles

Back to top button