देश

जोधपुर में ब्लैकमेलिंग से तंग प्राइवेट स्कूल संचालक की आत्महत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

फलौदी जिले के पूनासर खुर्द गांव में एक प्राइवेट स्कूल संचालक मेगाराम जाणी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने आरोपी महिला संतोष उर्फ शांति को मैसेज भेजा, “तू परेशान मत हो, सुबह तक वेट कर लो… सुसाइड कर लूंगा, फिर तुम आराम से जीवन जीना… जिंदगी से थक चुका हूं।” इसके बाद उन्होंने अपने खेत के टिन शेड में फांसी लगाकर जान दे दी।

फलौदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि 14 जून 2025 को मतौड़ा थाना क्षेत्र में यह घटना सामने आई। मेगाराम के भाई मदनराम जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि कपूरिया गांव में बालाजी प्राइवेट स्कूल चलाने वाले उनके भाई को संतोष उर्फ शांति (पत्नी मालाराम, ओमपुरा जाखण) ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना के जरिए आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

जुलाई 2024 में संतोष ने अपने बेटे का दाखिला मेगाराम के स्कूल में करवाया था। इसके बाद उसने मेगाराम से दोस्ती कर उनके साथ तस्वीरें और वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। उसने मेगाराम को झूठे रेप और पॉक्सो एक्ट के मामलों में फंसाने की धमकी भी दी। पुलिस के अनुसार, संतोष पहले भी तीन झूठे मुकदमे दर्ज करवा चुकी है, जिनमें से एक में चालान पेश हो चुका है।

मेगाराम ने 25 अप्रैल 2025 को संतोष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उसके दबाव में शिकायत वापस ले ली। इसके बावजूद संतोष ने कॉल, मैसेज और मानसिक उत्पीड़न जारी रखा। 8 जून को मेगाराम ने उसे अंतिम मैसेज भेजा और उसी रात आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में संतोष द्वारा दी गई धमकियों और प्रताड़ना का जिक्र है।

मतौड़ा थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संतोष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि वह एक आदतन ब्लैकमेलर है और संभवतः किसी बड़े ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़ी हो सकती है। मामले की गहन जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button