देश

चीन ने भारत-पाक युद्ध को बनाया अपनी नई हथियारों का टेस्टिंग ग्राउंड: अमेरिकी रिपोर्ट

अमेरिकी संसद की एक प्रमुख समिति की नई रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि मई 2025 में हुए चार दिन के भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) को चीन ने अपने सबसे आधुनिक हथियारों के लिए “लाइव टेस्टिंग ग्राउंड” की तरह इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार चीन के आधुनिक हथियार — HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम, PL-15 एयर-टू-एयर मिसाइल और J-10 फाइटर जेट — असली जंग में इस्तेमाल हुए। पाकिस्तान ने इन हथियारों का इस्तेमाल किया और चीन को कीमती कॉम्बैट डेटा मिला।

यही नहीं, चीनी दूतावासों ने सोशल मीडिया और आधिकारिक बयानों में इन हथियारों की “शानदार सफलता” का ढिंढोरा पीटा ताकि दुनिया भर में हथियारों की बिक्री बढ़े। जून 2025 में ही चीन ने पाकिस्तान को 40 J-35 पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट, KJ-500 AWACS और बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेचने की पेशकश की।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के राफेल लड़ाकू विमानों की बिक्री रोकने के लिए चीन ने बड़े पैमाने पर डिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन चलाया। फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से AI और वीडियो गेम की तस्वीरों को राफेल का मलबा बताकर प्रोपेगैंडा फैलाया गया। फ्रांसीसी खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button