देशबड़ी खबर

जाओ मोदी ने बता दिया…: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर किए सैन्य हमले

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों पर हमले किए, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी। कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया।

रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “ये कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या हुई थी। हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

भारत ने इन स्थानों पर किए हमले:

  • कोटली
  • बहावलपुर
  • मुजफ्फराबाद
  • मुरिदके
  • बाग

बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के 30 आतंकी ढेर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर में सैन्य हमले किए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 30 आतंकियों को मार गिराया गया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत द्वारा निशाना बनाए गए ठिकाने
अधिकारियों के अनुसार, नौ लक्षित ठिकानों में पाकिस्तान के पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय मुरिदके शामिल हैं।

भारत ने नष्ट किए आतंकी शिविर
उच्च-स्तरीय सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ स्थानों पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया। इनमें बहावलपुर, मुरिदके, गुलपुर, सवई (लश्कर), बिलाल कैंप, कोटली (लश्कर), बरनाला कैंप, सरजल कैंप और मेहमूना कैंप शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button