T20 World Cup: टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, अगर ऐसा हुआ तो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी टीम

T20 World Cup 2022 IND vs BAN: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। टीम को अब यहां से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया अपना अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है, लेकिन इस मैच से पहले टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।

टीम इंडिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने अभी तक 3 में से 2 मैच जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका 3 मैच में 5 अंक के साथ टॉप पर है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी, लेकिन इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मैच के दिन एडिलेड में 60% बारिश की संभावनाए हैं, वहीं पूरे दिन मैदान काले बदलों से ढका रहेगा. अगर ये मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो सेमीफाइनल की रेस में टीम इंडिया पिछड़ सकती है.

एक हार बढ़ा देगी टीम की टेंशन

टीम इंडिया को अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जाता है तो, टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ हर हार में जीत दर्ज करनी होगी. आपको बता दें कि बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुईं हैं, वहीं टीम इंडिया हारती है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल सकते हैं।

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा , केबल ब्रिज गिरने से 141 लोगों की मौत, 170 को किया गया रेस्क्यू

LIVE TV