T20 World Cup से पहले ICC का बड़ा फैसला, BCCI को मिली बड़ी जिम्मेदारी

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में दर्शकों की संख्या को लेकर लिया गया है। क्रिकेट के महाकुभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के बाद 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन, इन मैचों के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसपर रविवार को आईसीसी की बैठक हुई है। बैठक के बाद आईसीसी द्वारा कुछ फैसले लिए गए हैं।

BCCI announces squad composition and knockouts qualification rules for Syed  Mushtaq Ali T20 Trophy 2021

मैच में दर्शकों की संख्या

आईसीसी की इस बैठक में फैसला लिया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों के दौरान 70 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत होगी। यूएई और ओमान में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर रही है। आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, मैदान में दर्शकों की संख्या को लेकर हमनें और बीसीसीआई ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर गहन विचार विमर्श किया। इसके बाद ही हमनें दर्शकों की ये संख्या तय की है। इसी के साथ ही हमने कहा है कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा।

बता दें कि भारत समेत आठ क्रिकेट टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर पहले ही सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं, टीम इंडिया 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

LIVE TV