मेयर प्रत्याशी सुरेश कोली का नामांकन खारिज होने से भाजपा पर खड़े हुए सवाल

रिपोर्ट- अनुराग पाल

रुद्रपुर। निगम मेयर प्रत्याशी सुरेश कोली का नामांकन खारिज हो गया है। दरअसल भाजपा द्वारा रामपाल को मैदान में उतारने के बाद सुरेश ने पार्टी को अलविदा कहने के बाद चुनावी ताल ठोकी थी।

PIC2

नजूल पर कब्जे की आपत्ति लगने के बाद निर्वाचन अधिकारी एन एस नवियाल ने पर्चा खारिज किया। आपको बता दें कि सुरेश कोली 5 साल तक निगम में बतौर मेयर काम कर चुके हैं।

अपना पर्चा खारिज होने के लिए कोली ने राज्य सरकार के इशारे पर अधिकारियों के नाचने के आरोप लगाए है, नामांकन खारिज होने से मायूस कोली ने हाईकोर्ट की शरण लेने का दावा  किया।

कॉल सेंटर के नाम पर विदेशियों से करोड़ों ठगने वाले 31 गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम

इसके अलावा कोली ने निगम चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की बात कही है। अब देखना होगा कि कोली के बगावती तेवरों का खामियाजा भाजपा प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा कि नहीं।

LIVE TV