‘जीतबो छत्तीसगढ़ के 36 लक्ष्य’ को मिल रहा समर्थन : कांग्रेस

नई दिल्ली/रायपुर। यूं तो मौसम ठंडा होता जा रहा है और पारा लुढ़कता जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा तेज होता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने ‘जीतबो छत्तीसगढ़ के 36 लक्ष्य’ अभियान की शुरुआत की है, जिसे लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। पार्टी की विज्ञप्ति के मुताबिक, खास बात यह कि घोषणापत्र में दिए गए 36 लक्ष्य राज्य के सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए उनके सुझावों के अनुरूप तैयार किया गया है।

'जीतबो छत्तीसगढ़ के 36 लक्ष्य'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अभियान कुछ ही घंटों के अंदर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। ‘जीतबो छत्तीसगढ़’, ‘है विश्वास जीतबो छत्तीसगढ़’ और ‘जन घोषणापत्र संग जीतबो छत्तीसगढ़’ जैसे अभियानों को पहले से ही सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती रही हैं और अब कांग्रेस के घोषणापत्र को लोगों का साथ मिलना पार्टी के लिए काफी अच्छा संकेत है।

केंद्रीय मंत्री कुशवाहा से मिले शरद यादव, सियासी अटकलों का दौर तेज

एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक, ‘जीतबो छत्तीसगढ़ के 36 लक्ष्य’ अभियान के बारे में खास बात यह है कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में दिए गए 36 बिंदुओं को विस्तार से समझाने के लिए 36 लघु वीडियो बनाएगी जिससे लोगों तक पार्टी का संदेश आसानी से पहुंच सके।

सोशल मीडिया पर आए दिन कांग्रेस के अभियानों को मिल रही लोगों की सकारात्मक अनुक्रिया से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ यात्रा के साथ ही राज्य कांग्रेस इकाई का बढ़ा आत्मविश्वास, सोशल मीडिया पर कांग्रेस के अभियानों को मिल रही सफलता को देखकर साफ आंका जा सकता है।

LIVE TV