सुलखान सिंह के चाचा के घर पर हुई लाखों की लूट, किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट- बी डी मिश्रा

बांदाः बांदा में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. चंद दिन पहले तक सूबे की पुलिस के मुखिया रहे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के चाचा के घर पर ही बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.

सुलखान सिंह

लाखों की नकदी व जेवरात उड़ाकर ले जाने वाले बदमाशों ने वृद्ध महिला के ऊपर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गये, इस गंभीर प्रकरण को भी बांदा पुलिस चोरी का रूप देती नजर आ रही है और पूरे मामले को सुलटाने में जुट गई है.

आपको बता दें कि घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहर पुर गांव की है, जो कि पूर्व डीजीपी सुलखान का गांव भी है, जहां पर सुलखान सिंह का पूरा परिवार रहता है. अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से पूर्व DGP के चाचा के घर में धावा बोल दिया और वृद्धा पर जानलेवा हमला कर लाखों के जेवरात समेत ढाई लाख रुपये नगदी लूट लिया.

जब घर के और लोग जगे और विरोध में फायरिंग की, तब आधा दर्जन बदमाश लूट की वारदात दे भाग निकले, वहीं पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो परिजनों का कहना है की पुलिस इस मामले को बेहद ही लापरवाही तरीके से ले रही है और लूट की इस वारदात को चोरी की घटना के रूप में निपटाने की तैयारी में जुट गई है.

अभी तक ना तो पुलिस का कोई आला अधिकारी ही मौके पर पहुंचा है और ना ही इस मामले पर कोई कुछ बोलने को तैयार है. उससे पूर्व डीजीपी के परिजनों पर हुई इस वारदात से गांव ही नहीं अपितु जिले के आस-पास के गांव में भी भारी भय का माहौल देखने को मिल रहा है.

योगी सरकार की पुलिस ने  कितने है क्रिमिनल के एनकाउंटर वह आत्म समर्पण क्यों न करवाया गया हो लेकिन जिस तरह से बांदा में आए दिन बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उससे तो बांदा पुलिस की कार्य शैली पर जरूर सवाल खड़े हो रहे है.

 

 

 

LIVE TV