Stock Market Update: शेयर बजार में छाई सुस्ती, लाल निशान के साथ हुई शुरुआत, जानें निफ्टी कितने अंक है नीचे

आज गुरुवार यानी सप्ताह के चौथे करोबारी दिन की शुरुआत काफी सुस्ती भरी रही। शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक के अनुसार सेंसेक्स 181.70 अंक गिरा साथ ही सेंसेक्स की शुरुआत 40525.59 के स्तर पर हुई।

वहीं बात करें निफ्टी कि तो इसकी शरुआत 50.10 अंक की गिरावट के साथ 11,887.56 स्तर पर हुई। बतादें कि पिछले करोबारी दिन हरे निशान के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 162.95 अंक की बढ़ोतरी के साथ 40707.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 40.85 अंक ऊपर 11937.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के कुछ प्रमुख शेयरों में ब्रिटानिया, श्री सिमेंट, भारती एयरटेल, आल्ट्राटेक सिमेंट और रिलायंस जैसी कंपनियों के शेयरों की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, अडाणी पोटर्स, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की शुरुआत लाल निशान पर दर्ज की गई।

अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स में सुस्ती देखने को मिली। जानकारी के लिए बतादें कि इन सेक्टर्स में पीएसयू बैंक, मीडिया, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेस, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

LIVE TV