Stock Market: Sensex 340 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 17000 के पार पर हुआ बंद

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसमें सेंसेक्स 340.08 अंक यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 57,270.64 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी इंडेक्स 96.35 अंक बढ़कर 17,051.80 के लेवल पर बंद हुआ।

वहीं गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में 10 स्टॉक्स शामिल है। आज भारती एयरटेल के शेयर्स 0.85 फीसदी की अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा सन फार्मा, मारुति, ICICI Bank, HDFC bank, IndusInd Bank, Tata Steel और एशियन पेंट्स में बिकवाली हावी रही।

इसके अलावा सेंसेक्स के टॉप 30 में से 10 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं, 20 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं। आज पॉवर ग्रिड 3.70 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है। इसके अलावा ITC, Bajaj Finance, Infosys, NTPC, Titan, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एसबीआई, विप्रो, एक्सिस बैंक, HDFC, HDFC Bank, TCS, LT, Dr Reddy के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं।

वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ज्यादातर सेक्टर में तेजी रही है। निफ्टी मीडिया के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसके अलावा बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, निफ्टी रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

LIVE TV