राहुल के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष का ज़ोरदार पटलवार, कहा- इंतजार करें जनता देगी करारा जवाब

लखनऊ। कर्नाटक में बीजेपी की हार व कांग्रेस गठबंधन की जीत पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया। इस पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पलटवार करते हुए कहा कि कर्नाटक के जनादेश का सम्मान करते हुए भारत की जनता 2019 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत देकर विपक्ष को करारा जवाब देगी।

महेन्द्र नाथ पाण्डेय

चंदौली के एक दिवसीय दौरे पर आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने यहां के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अनुश्रवण व निगरानी समिति-दिशा की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही चंदौली को अग्रणी जिले की श्रेणी में लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बता दें नीति आयोग द्वारा देश के चयनित 115 जिलों में उत्तर प्रदेश के 8 आकाक्षात्मक जनपदों के रूपांतरण में चंदौली भी शामिल है।

बैठक से पूर्व उन्होनें सांसद निधि की 2 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपये की 72 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही 10 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन की भी आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ें:- आदमखोर छात्र ने अपने ही दोस्त की काट डाली नाक !

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश मे सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर चंदौली में 30 बेड के ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा।

मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक की घटना से सबक लेकर जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. और कर्नाटक ही पूरे देश में भाजपा की दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाने का संदेश देगा।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सबसे बड़े दल के नाते राज्यपाल ने सरकार बनाने का मौका दिया था। जनता दल (एस) व कांग्रेस सत्ता की लालच में एक हुए हैं. उनके पक्ष में जनादेश नहीं है, बल्कि जनादेश भाजपा के पक्ष में है। इस दौरान उन्होंने स्वंय सहायता समूह की 5 महिलाओं को रूई से बाती बनाने वाली मशीन देते हुए कहा कि यह मशीन उनकी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें:- अनूठा मंदिर… जहां हनुमान जी को आता है पसीना

उन्होंने स्वंय सहायता समूह की आयी महिलाओं से कहा कि अपने आस-पास के गरीब परिवार को भी इस योजना के बारे में बताये, जिससे आस-पास लोग भी शासन की इस योजना का लाभ उठा कर अपनी आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर हो सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV