सावन के पहले सोमवार पर मची भगदड़, दो महिलाओं की दबकर हुई मौत

बिहार के बिहार के सिवान में बने बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भगदड़ मच गई। इस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कई अन्य श्रद्धालु भी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

कोरोना काल के बाद पहली बार सावन के सोमवार पर सिवान स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रसिद्ध मंदिर में कल सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के दौरान भगदड़ मच गई और ये घटना घाट गई। इस दौरान कुछ महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं और उठ नहीं पाईं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य श्रद्धालु भी इस हादसे के शिकार हो गए। कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई है, जिनको उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि कोरोना काल के चलते दो सालों से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुला नहीं था। ऐसे में जब लम्बे इंतज़ार के बाद मंदिर के दरवाज़े खुले तो सावन के पहले सोमवार पर मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हादसा हो गया. अब इसको लेकर लोगों ने प्रशासन पर बदइंतजामी के आरोप लगाए जा रहे हैं।

LIVE TV